नियम व शर्तें

नॉमिनेशन अथवा रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ नियम व शर्तें तय की गई हैं। इनके अनुसार-

  • नॉमिनी को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • नॉमिनी द्वारा नॉमिनेशन फॉर्म पूरी तरह से भरा जाना चाहिए।
  • प्रत्येक नॉमिनी को एक हाई रिजॉल्यूशन का अपना फोटो (कम से कम 300dpi) देना होगा। (jpeg फॉर्मेट में यह कम से कम पांच एमबी और पीएनजी में कम से कम आठ एमबी का होना चाहिए।)
  • उम्र का प्रमाण पत्र।
  • कम से कम 120 सेकंड की वीडियो क्लिप भी जमा करानी होगी, जिसमें जूरी को बताना होगा कि आपको क्यों समाचार4मीडिया- मीडिया40 अंडर40 की लिस्ट में शामिल किया जाना चाहिए। यह वीडियो .MOV/ MP4 फॉर्मेट में होना चाहिए और 350 एमबी से ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए।
  • नॉमिनी को 1 मार्च 2024 को 40 साल से कम उम्र का होना चाहिए।
  • नोट: समाचार4मीडिया पत्रकारिता 40 अंडर 40 अवॉर्ड के पूर्व विजेता कृपया रजिस्ट्रेशन न करें। उन्हें इस कार्यक्रम में बतौर प्रतिभागी शामिल नहीं किया जाएगा।
  • सभी नॉमिनेशन के लिए भुगतान करना होगा और इसे ऑनलाइन जमा कराना होगा।

भुगतान संबंधी निर्देश

प्रति उम्मीदवार का प्रवेश शुल्क: ₹ 4500 + GST

नामांकन की अंतिम तारीख: 15 दिसंबर 2023

मीडिया 40 अंडर 40 के लिए भुगतान "Adsert Web Solutions Private Limited" के नाम से किया जाएगा, जिसका बैंक विवरण निम्न है:

ADSERT WEB SOLUTIONS PVT LTD
- BANK NAME : HDFC Bank
- Beneficiary Bank A/c No. : 50200044400435
- A/c type : Current
- IFSC : HDFC0004398
- Branch : Dwarka Sector-14, New Delhi-110075

चेक के द्वारा भुगतान करने के लिए चेक Adsert Web Solutions Private Limited के नाम से होना चाहिए, जिसे हमारे नोएडा कार्यालय के पते (3'rd Floor, D-40, Sector-2, Noida (Uttar Pradesh), Pincode - 201301, Telephone: 0120-4007700) पर नामांकन स्वीकृति किए जाने की अंतिम तिथि तक भेजना होगा।

नॉन दिल्ली / नॉन पेयबेल चेक को स्वीकार नहीं किया जाएगा। कैश में भी एंट्री फीस को जमा नहीं किया जा सकता।

नामांकन के लिए भुगतान की प्राप्ति केवल क्रेडिट/डेबिट कार्ड या चेक (चेकों) के जरिए ही की जाएगी।

एक बार भुगतान किए जाने के बाद, कोई धनवापसी नहीं की जाएगी।

नामांकन पत्र ऑनलाइन (24x7) जमा किया जा सकता है।

इनवॉइस (invoice) के कुल मूल्य पर अधिकतम 3.54% सुविधा शुल्क (Convenience charges) लागू होगा।